देवघर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है आपसी रंजिश में एक युवक के दोनों हाथ को बदमाशों ने काट डाला

देवघर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है आपसी रंजिश में एक युवक के दोनों हाथ को बदमाशों ने काट डाला बताया जाता है कि देवघर जिला के नगर थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद हुआ था जिसके बाद विवेक कुमार नामक युवक दूसरे गुट के सदस्यों के पास आपसी झगड़े को सुलह कराने पहुंचा था जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया और फिर दो युवक ने मिलकर विवेक कुमार के दोनों हाथ को काट दिया जिसके बाद विवेक कुमार दौड़ते चिल्लाते घर पहुंचा जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया घायल युवक का देवघर सदर अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया वहीं घायल युवक के पिता ने कहा कि बउआ सिंह और नीतीश कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है इनके बेटे का कोई दोष नहीं है देवघर एसपी ने बताया की यह घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोग अपराधिक मामले में संलिप्त हैं और दोनों पक्षों के युवकों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है फिलहाल देवघर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है |

Popular posts from this blog

देवघर:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2022-23 प्रतियोगिता का समापन.मोहनपुर का रहा दबदबा बालक एवं बालिका टीम में मोहनपुर ने शानदार जीत दर्ज किया |

देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के विकास के लिए भारतीय मुद्रा के साथ विदेशी मुद्रा में भी लाखों में मिल रहा है दान