देवघर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में दो प्रज्ञा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
देवघर जिला के मधुपुर में प्रज्ञा केंद्रों से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है एसडीओ आशीष अग्रवाल के निर्देश पर दो प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक कैनातुद्धीन और मोहम्मद फरीद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दोनों आरोपी मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला का रहने वाला है पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र भी बरामद किया है मामले का खुलासा तब हुआ जब केला बागान निवासी कपिल शाह अपने पौत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर वार्ड पार्षद सनोवर यासमीन से आधार कार्ड का सत्यापन कराने पहुंची जहां पता चला कि जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया