श्रावणी मेला की तैयारी शुरू
देवघर के श्रावणी मेला कावरियां की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने शुरु की तैयारी रास्ते में महीन बालू के साथ रहने खाने के लिए जल्द होगा टेंडर उचित दामों में कावरियां को मिलेगा भोजना पानी के साथ विश्राम की व्यवस्था श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी हैं विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में लगने वाला श्रावणी मेला काफी लंबा होता है देवघर से लेकर 105 किलो मीटर बिहार के सुल्तानगंज तक कावरिया की लंबी कतार लगी रहती है हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करते हैं ऐसे में कावरिया पथ से लेकर बाबा मंदिर में कावरिया को प्रोपर सुविधा मिले इसके लिए तैयारी जोर सौर से चल रही है और रूट लाइन से लेकर कावरियां पथ का निरक्षण किया गया और कहा की कावरियाँ पथ में धूम के समय में यात्रियों को चलने में परेशानी होती हैं पीछले वर्ष मोटे बालू के कारण काफी शिकायते मिली थी इस वर्ष गंगा नदी का महीन बालू बिछाया जाएगा और रास्ते में जो अतिक्रमण किए हैं उसे भी हटाया जाएगा |