देवघर डीसी को मिला ऑनलाइन शिकायत मामलों में अधिकारियों व कर्मियों के उपर शो कॉज करने के अलावा सैलेरी होल्ड करने का दिया आदेश

देवघर उपायुक्त को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक महिला दुकानदार ने डीसी से शिकायत किया महिला दुकानदार ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र में वर्षों से राशन समान दे रहे हैं लेकिन सुपरवाइजर के द्वारा बिल को मंजूरी नही दिया जा रहा है और राशन का पैसा हमें नही मिल रहा है शिकायत के बाद डीसी ने मामले की जांच करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी किया और स्पष्टीकरण भी मांगा गया आपको बताते चले की प्रत्येक सप्ताह देवघर जिला के सभी प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर डीसी के समक्ष ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ते हैं और सभी अधिकारी भी इस मीटिंग में उपस्थित होकर लोगों की समस्या को सुनते हैं और उनका तुरंत समाधान भी किया जाता है उपायुक्त ने कहा की पूर्व के टॉक टू डीसी कार्यक्रम में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्यक्रम में आने वाले फरियादियों से जुड़ी शिकायतों का ससमय निराकरण करें। सभी अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आए हुए फरियादियों से जुड़े मामलों पर क्या एक्सन लिया गया है। इसकी समीक्षा भी कार्यक्रम से पूर्व की जायेगी। ऐसे में अगर समस्याओं को निराकरण तय समय अनुरूप नहीं हो पाता है तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सोनारायठाड़ी प्रखण्ड के आवेदनकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके ससुर की तबीयत खराब है, जिनका इलाज कराने में उनका परिवार पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है। ऐसे में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि उक्त महिला के परिवार को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करायें, ताकि इनके परिजनों का बेहतर ईलाज आसानी से संभव हो सके। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से सभी पंचायत सेच्युरेटेड होने की दिशा में है। ऐसे में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखण्डों में सुयोग्य लाभुकों को शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित करने का कार्य करें। 

Popular posts from this blog

देवघर:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2022-23 प्रतियोगिता का समापन.मोहनपुर का रहा दबदबा बालक एवं बालिका टीम में मोहनपुर ने शानदार जीत दर्ज किया |

देवघर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है आपसी रंजिश में एक युवक के दोनों हाथ को बदमाशों ने काट डाला

देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के विकास के लिए भारतीय मुद्रा के साथ विदेशी मुद्रा में भी लाखों में मिल रहा है दान