देवघर से जल्द शुरु होगी बड़े बड़े शहरों की हवाई सेवा

देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता दिल्ली पटना और रांची के बाद जल्द बड़े बड़े शहरों के लिए शुरु होगी हवाई सेवा सावन में श्रद्धालु को नही हो परेशानी इसको लेकर तैयारी जोर सौर से चल रही है और नाइट लैंडिंग को लेकर जो समस्या थी वह भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा संदीप ढींगरा ने बताया की सभी तरह का उपकरण लगाया जा रहा है और जल्द ही नाइट लैंडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी और सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पूजा करने पहुंचते हैं और श्रद्धालुओ की सुविधा को देखते हुए बाकी बड़े बड़े शहरों के लिए भी देवघर से हवाई सेवा शुरु होगी उसको लेकर भी तैयारी चल रही है एयरपोर्ट चालू होने से देवघर में रोजगार के भी अवसर बढ़े हैं और सावन में और भी अधिक संख्या में श्रद्धालु देवघर आएंगे साथ ही रेल मार्ग और सड़क मार्ग से आने से लोगों को ज्यादा समय लगता था लेकीन हवाई सेवा शुरु होने के बाद यात्री आते हैं और एक दिन में बाबा का पूजा अर्चना करने के बाद वापस चले जाते है इससे समय की भी बचत हो रही है और रोजगार का सृजन हो रहा है देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने बताया की देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया और पहली फ्लाइट कोलकता से देवघर के लिए आई और उसके बाद देश की राज्यधानी दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु हुई यात्री की संख्या में लगातार वृद्धि और लोगों की मांग को देखते हुए बिहार की राज्यधानी पटना और झारखंड की राज्यधानी रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरु की गई और जल्द ही बड़े बड़े शहरों के लिए सेवा शुरु होगी फ़िलहाल देवघर से कोलकाता दिल्ली पटना और रांची के लिए हवाई सेवा शुरु हैं |

Popular posts from this blog

देवघर:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2022-23 प्रतियोगिता का समापन.मोहनपुर का रहा दबदबा बालक एवं बालिका टीम में मोहनपुर ने शानदार जीत दर्ज किया |

देवघर के हीरा शिक्षक से बने किसान 50 एकड़ बंजर भूमि को लीज पर लेकर बनाया उपजाऊ 50 लोगों को दे रहे हैं रोजगार दो महिने में लाखों की किया कमाई

देवघर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है आपसी रंजिश में एक युवक के दोनों हाथ को बदमाशों ने काट डाला