देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के विकास के लिए भारतीय मुद्रा के साथ विदेशी मुद्रा में भी लाखों में मिल रहा है दान

देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में हिंदू नव वर्ष के बाद पहली बार दान पेटी को खोला गया नए वित्तीय वर्ष में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के विकास के लिए भारतीय मुद्रा के साथ विदेशी मुद्रा में भी दान मिला देवघर बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित मंदिर में गोलक और दान पेटी को लगाया गया है और प्रत्येक दान पेटी को सप्ताह में एक दिन खोला जाता है सावन मेला और भादो में 30 से 40 लाख रुपए तक का दान निकलता है वही समान्य दिनों में 10 से 15 लाख रुपया का दान प्राप्त होता हैं नए वित्तीय वर्ष में पहली बार मंदिर प्रशासन की देखरेख में कुल 18 दानपात्र को खोला गया और सभी की गिनती की गई गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 11 लाख 41 हजार 833 रुपया के अलावा नेपाली रुपिया 851, अमेरिकन डॉलर 21, ब्रिटिश पेन्स 50, मलेशियाई सेन 50, यूरो सेण्ड 20, चांदी 600 ग्राम, सोना 11 ग्राम दान स्वरूप प्राप्त हुआ। इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया नए वित्तीय वर्ष से पहले 25 फरवरी 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था पहले के मुकाबले इस वर्ष में भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा में बाबा मंदिर को दान स्वरूप रूपए की प्राप्ति हुई है|

Popular posts from this blog

देवघर:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2022-23 प्रतियोगिता का समापन.मोहनपुर का रहा दबदबा बालक एवं बालिका टीम में मोहनपुर ने शानदार जीत दर्ज किया |

देवघर के हीरा शिक्षक से बने किसान 50 एकड़ बंजर भूमि को लीज पर लेकर बनाया उपजाऊ 50 लोगों को दे रहे हैं रोजगार दो महिने में लाखों की किया कमाई

देवघर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है आपसी रंजिश में एक युवक के दोनों हाथ को बदमाशों ने काट डाला