देवघर के हीरा शिक्षक से बने किसान 50 एकड़ बंजर भूमि को लीज पर लेकर बनाया उपजाऊ 50 लोगों को दे रहे हैं रोजगार दो महिने में लाखों की किया कमाई

देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बंदरबोना गांव के एक शिक्षक ने शिक्षा का अलख जगाने के साथ साथ 50 लोगो को रोजगार देने का काम कर रहे हैं 50 एकड़ बंजर भूमि को भी बनाया उपजाऊ जिस भूमि पर कभी हल नहीं चला था उस भूमि पर टमाटर और मटर की लहलहाती फसल को देखकर ऐसा लगता है मानों बिना शिक्षा का कुछ हो ही नहीं सकता क्योंकि हर कोई यही बात कहता था इस भूमि पर कभी हल चला ही नही है इस पर खेती कैसे होगा फसल कैसे उगेगा लेकिन शिक्षक से किसान बने हीरा यादव ने मन में ठाना लिया था बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना है और 50 एकड़ बंजर भूमि को पहले लीज पर लिया और फिर जेसीबी मशीन से भूमि को फसल लगाने योग्य बनाए और फिर मटर और टमाटर की फ़सल को लगाया और टमाटर की अच्छी उपज ने हीरा की मन को खुश कर दिया हीरा बताते हैं की जब मैने यहां काम शुरु किया तो लोग कहते थे इस बंजर भूमि में क्या होगा लेकिन मैने लोगो की एक नही सुना और अपने काम में लगा रहा आज हर रोज 30 क्विंटल टमाटर को तोड़ते हैं और यहां से बिहार बंगाल और झारखंड के कई शहरों में टमाटर को भेजते हैं और आसपास के 50 लोगों को रोज़गार देने का भी काम किए हैं हीरा ने कहा मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है की हमारे आसपास के ग्रामीण महिलाएं जिसे काम नहीं मिलता था उसे घर के पास काम मिल गया और हमें भी अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है पर्त्येक दिन 30 क्वंटल टमाटर को तोड़ते हैं 10 रूपए के हिसाब से टमाटर की बिक्री हो रही है और प्रत्येक दिन 30 हजार का बिजनेस हो रहा है औरलागतार दो महिने तक ऐसा चलता रहेगा लगभग 20 लाख रूपए की टमाटर का बिजनेस और और फिर मटर शुरु हो जाएगा और मटर में इससे भी अधिक मुनाफा होगा हीरा ने बताया की किसान अन्न दाता है अन्न दाता के बिना कोई जिंदा नही रह सकता इंसान के साथ साथ कई तरह की पशु पक्षी भी किसानों के ऊपर निर्भर है हर आदमी को खेती करना चाहिए और हमे देखकर के बहुत से लोग जागरूक होंगे जब एक शिक्षक होकर भी खेती कर रहे हैं तो हमलोग क्यों नही लोग ऐसा सोचेंगे और हम लोगों से अपील भी करते हैं बेरोजगार युवाओं को भी खेती से जुड़ना चाहिए और अब हमें देखकर कुछ युवा खेती से जुड़ेंगे भी हीरा मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के कटवन पंचायत के बंदरबोना गांव में शिक्षक हैं चार भाई में 3 भाई खेती किसानी के काम में जुड़े हैं और हीरा शिक्षक का काम करते हैं हीरा के दिमाग की उपज और 3 भाई के साथ ने हीरा के साथ साथ 50 लोगों की जिंदगी बदली और बंजर भूमि को बना दिया उपजाऊ और दो महिने में लाखों रूपए की कमाई |

Popular posts from this blog

देवघर:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2022-23 प्रतियोगिता का समापन.मोहनपुर का रहा दबदबा बालक एवं बालिका टीम में मोहनपुर ने शानदार जीत दर्ज किया |

देवघर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है आपसी रंजिश में एक युवक के दोनों हाथ को बदमाशों ने काट डाला