देवघर:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2022-23 प्रतियोगिता का समापन.मोहनपुर का रहा दबदबा बालक एवं बालिका टीम में मोहनपुर ने शानदार जीत दर्ज किया |
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स कुमैठा स्टेडियम, देवघर में पर्यटन , कला-सांस्कृतिक, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड , रांची द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का समापन हुआ। इस दौरान समापन प्रतियोगिता में जिला खेल पदाधिकारी, श्री डॉ. प्राण महतो तथा उनके द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा साथ में रेफरी एवं आयोजन समिति के सदस्य को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावे फाइनल मुकाबला में खेल रही मोहनपुर एवं देवघर टीम के खिलाड़ियों से सभी मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच शुरू किया गया। इसके अलावे फाइनल प्रतियोगिता में (बालक वर्ग)मोहनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे देवघर की टीम को टाई ब्रेकर मे 5-3 से पराजित किया।
वही महिला वर्ग में मोहनपुर एवं सारवॉ की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मोहनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे सारवॉ की टीम को 5-0 से पराजित किया। उक्त प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता दोनो टीम दुमका में आयोजित ज़ोनलस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में आयोजित 20 से 23 दिसम्बर को प्रतियोगिता में भाग लेंगी।जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद पुरस्कार के रूप में 50000 रुपये एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के रूप में 25000 दिया जायेगा। साथ ही प्रतियोगिता का सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी श्री डॉ. प्राण महतो, फुटबॉल के कोच अंजुलुस तिर्की, रूपेश कुमार, राहुल राय, राहुल साह, नितेश पंडित, स्टेडियम प्रबंधक कुंदन साहू, निर्मल सरेन, परवीन मुर्मू, जयदेव हेंब्रम, मंटू मरांडी, गणेश श्रृंगारी चेतराम श्रृंगारी संजय जी राजीव श्रृंगारी ,भोला यादव,ल्खेश्वर यादव,सुबोलराउत , श्याम झा ,आलोक बोस आदि का अहम योगदान रहा |